बलरामपुर- स्नातक एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को अटल भवन कार्यालय पर समीक्षा बैठक की गई। बैठक में कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम के अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने किया।
जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा कि स्नातक व पंचायत चुनाव में समय बहुत कम बचा है। पंचायत चुनाव में पार्टी की ओर से जो भी कार्यकर्ता चुनाव लड़ेगा उसका भाजपा कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी के साथ चुनाव जीताने में मदद करें। भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करें, जिससे पार्टी के पक्ष में लोग अधिक से अधिक अपना समर्थन दे सकें एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जिला संयोजक अजय सिंह पिंकू ने कहा कि स्नातक चुनाव में एमएलसी भाजपा पार्टी का बनना चाहिए। जिससे शिक्षकों के हितों की बात मजबूती के साथ एमएलसी रखेगा। सभी कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में स्नातक चुनाव में शिक्षकों को मतदाता बनाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में भाजपा पार्टी के प्रत्याशियों की जीत के लिए वार्ड संयोजक, प्रभारी एवं बूथ स्तर तक के गठन को लेकर सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा कि पीएम मोदी एवं सीएम योगी सभी वर्गों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चला रहे हैं। पंचायत चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी के विजई होने पर क्षेत्र के विकास को तेजी के साथ गति मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य अधिक होंगे। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के जीवन में बदलाव आएगा। इस अवसर पर दयाराम प्रजापति, रामकरण मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख मनोज तिवारी, पंकज सिंह, हेमंत जायसवाल, महिपाल चौधरी, राकेश तिवारी, मनोज तिवारी, जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी, जिला महामंत्री वरुण सिंह मोनू, जिला मंत्री अवधेश तिवारी तरुण, संदीप उपाध्याय, वंदना पासवान, गोविंद पाण्डेय व जिला मीडिया संयोजक अवधेश पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know