उतरौला बलरामपुर - पुलिस की तानाशाही रवैए से क्षुब्ध होकर आक्रोशित अधिवक्ता ओं ने तहसील परिसर में एक जुलूस निकाल कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए तीन सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री को सम्बोधित उपजिलाधिकारी उतरौला अभय कुमार सिंह को सौंपा।मंगलवार को अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस की तानाशाही रवैए को क्षुब्ध होकर अधिवक्ता ओं ने तहसील परिसर में जुलूस निकालकर जमकर नारेबाजी की और तीन सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी उतरौला को सौंपा गया। ज्ञापन में अखिलेश यादव की तहरीर पर अगर तत्काल प्रभाव से मुकद मा पंजीकृत कराने व दोषी लोगो पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है,और पुलिस अधीक्षक बलरामपुर से अधिवक्ता विरोधी कार्यों की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराए जाने की मांग भी की गई है। बलरामपुर में कार्यरत अधिवक्ताओं व उनके परिवार की सुरक्षा व अधिवक्ता प्रोटेक्शन अधिनियम के तहत लागू करने की मांग की गई है। अधिवक्ता संघ ने चेतावनी देते हुए कहा है कि मांगे पूरी न होने पर क्रमिक अनशन व न्यायिक कार्य में सहयोग न करते हुए चरणबद्ध तरीके से शांति पूर्ण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर प्रहलाद यादव मार्कण्डेय मिश्र, देवेन्द्र कुमार,अजीत कुमार यादव, अशोक कुमार दूबे, धर्मराज यादव, मोहम्मदअसगर,अजीत कुमार,शाह आलम खान, मोहम्मद इकबाल खां, विजय कुमार श्रीवास्तव, मोहम्मद खलील खां, राम सागर, आज्ञा राम वर्मा, अंकुर कुमार श्रीवास्तव,दीप चन्द, तुलसीराम,राधेश्याम, आशीष कुमार कसौधन, अब्दुल मोईद सिद्दीकी, मुस्तफा हुसैन इजहारुल हसन,बृजेश कुमार, राजकुमार,शमशाद चौधरी, नसीम अह मद, सुधीर कुमार श्रीवास्तव, मोहसिन इदरीस, अमित कुमार श्रीवास्तव, मोहम्मद निजाम अंसारी, संत राम, सुभाष चन्द्र वर्मा, राकेश कुमार,व चंद्र भान मिश्र सहित तमाम अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

         हिन्दी संवाद न्यूज से
        असगर अली की खबर
          उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने