बलरामपुर- एम एल के पी जी कॉलेज के सभागार में बुधवार को पाठ्य सहगामी प्रतियोगिता के क्रम में एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गीत संगीत के इस प्रतियोगिता मे मोहम्मद लारेब को पहला तो मानसी चौहान को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय व लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान के संयोजकत्व में एकल गायन प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विजयी प्रतिभागियों के नाम उदघोषित करते हुए प्रतियोगिता की निर्णायक , मुख्य नियंता प्रो0 वीणा सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता में हार व जीत मायने नहीं रखता है बल्कि आवश्यक है कि पूरी लगन के साथ किसी प्रतियोगिता में सहभागिता करना। निर्णायक प्रो0 एस पी मिश्र ने कहा कि गीत संगीत आनंद की अनुभूति कराता है। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य प्रतिभा को प्रदर्शित करने, गायन कला को बढ़ावा देने और प्रतिभागियों के आत्मविश्वास और रचनात्मकता को बढ़ाने के लिए एक मंच प्रदान करना है। सांस्कृतिक निदेशक प्रो0 रेखा विश्वकर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। निर्णायक डॉ स्वदेश भट्ट सहित डॉ सुनील कुमार मिश्र,डॉ अभयनाथ ठाकुर व सिद्धार्थ मोहन्ता ने प्रतिभागियों को शुभाशीष प्रदान किया। कार्यक्रम के संयोजक लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने सभी का स्वागत करते हुए प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में सहभागिता से पूर्व की तैयारियों के बारे में विधिवत जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ के के सिंह व डॉ आनंद कुमार वाजपेयी ने किया। कार्यक्रम में " धूप निकलता है जहां पर गीत प्रस्तुत कर बीएड प्रथम वर्ष के मोहम्मद लारेब ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि "एक राधा एक मीरा "भक्तिमय गीत प्रस्तुत कर बीए प्रथम सेमेस्टर की मानसी चौहान को दूसरा तथा बीएड द्वितीय वर्ष के पार्थेश्वर दूबे को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर डॉ पूजा मिश्रा, डॉ वीर प्रताप सिंह, डॉ एस के त्रिपाठी, डॉ कृतिका तिवारी,डॉ बीएल गुप्त, डॉ शकुंतला सिंह,डॉ अर्चना शुक्ला, डॉ वंदना सिंह,डॉ मानसी पटेल,डॉ विनीत कुमार, सीमा पाण्डेय,प्रियंका गुप्ता व आर्या तिवारी सहित कई प्राध्यापक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know