उतरौला बलरामपुर - दीपावली पर मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रय एवं भंडारण पर रोक लगाने के बावजूद भी धड़ल्ले से कारोबार जारी है। अपमिश्रण की सूचना मिलने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने जोगीबीर गांव में लगभग 300 किलो दूषित मिठाई को जेसीबी के द्वारा गढ्ढा खोद कर नष्ट कराया गया। खाद्य पदार्थों के नमूने को एकत्रित किए गए। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के बाद भी दीपावली पर मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रय एवं भण्डारण पर रोक के बावजूद भी धड़ल्ले से बिक्री की जा रही थी। एसडीएम के निर्देश एवं तहसीलदार उतरौला के नेतृत्व में पुलिस सुरक्षा बल के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की गठित टीम ने मंगलवार को उतरौला-गोंडा मार्ग पर जोगीबीर में भारत स्वीट हाउस का निरीक्षण किया गया। मौके पर भंडारित लगभग 300 किलो दूषित मिठाइयों को जेसीबी के द्वारा गढ्ढा खोद कर उसे नष्ट कराया गया। मौके पर दूध एवं सोन पापड़ी का नमूना भी लिया गया, जिसे जांच हेतु प्रयोग शाला में भेजा गया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने उतरौला के सात्विक फूड इण्डस्ट्रीज से गुलगुला मिठाई का एक नमूना लेकर जांच हेतु प्रयोग शाला भेजा गया है। उपरोक्त दोनो प्रतिष्ठानों को सुधार हेतु नोटिस भी जारी किया जा चुका है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know