बलरामपुर- आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के दिवंगत कर्मचारी स्व. राजकुमार चौहान के आकस्मिक निधन के बाद उनके परिवार को त्वरित राहत देते हुए परिषद ने एक सराहनीय और संवेदनशील कदम उठाया है।
नगर पालिका अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरू' के निर्देश पर दिवंगत कर्मचारी के पुत्र सचिन चौहान को निधन के महज 14 वें दिन विभागीय प्रक्रिया पूर्ण कर सेवा में नियुक्त किया गया। अधिशासी अधिकारी लालचंद मौर्य की देखरेख में सभी औपचारिकताएं पूरी की गईं और अध्यक्ष द्वारा शनिवार को तेरहवीं संस्कार के अवसर पर ही नियुक्ति पत्र सौंपा गया।
डॉ.सिंह ने कहा कि बलरामपुर नगर पालिका परिषद में यह पहली बार हुआ है कि किसी मृतक कर्मचारी के आश्रित को इतनी शीघ्रता से सेवा में नियुक्त किया गया हो। उन्होंने इसे "ऐतिहासिक और मानवीय" निर्णय बताते हुए कहा कि यह कदम “जीरो टॉयलेट पालिसी” के तहत संस्था की संवेदनशीलता और जवाबदेही को दर्शाता है।
उन्होंने नव-नियुक्त कर्मचारी श्री सचिन चौहान को ईमानदारी, निष्ठा और पूर्ण समर्पण भाव से कार्य करते हुए नगर के विकास और स्वच्छता अभियान में योगदान देने का संदेश भी दिया।
इस निर्णय की नगरवासियों और परिषद कर्मियों द्वारा व्यापक सराहना की जा रही है। यह संदेश गया है कि नगर पालिका परिषद अपने कर्मचारियों और उनके परिवारजनों के साथ हर परिस्थिति में खड़ी रहती है। 

         हिन्दी संवाद न्यूज से
          रिपोर्टर वी. संघर्ष
           बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने