जनपद बलरामपुर में साहित्य महोत्सव के अंतर्गत एमएलके पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में कवि सम्मेलन व मुशायरा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राम शिरोमणि वर्मा सांसद श्रावस्ती, विशिष्ट अतिथि कुशल तिवारी पूर्व सांसद, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक श्रीमती झूमा सिंह, डॉक्टर पम्मी पांडेय गुड़िया गुप्ता कमलापुरी आदि लोगो ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें साहित्य महोत्सव के कार्यकर्ताओं ने आए हुए सभी अतिथियों को अंग वस्त्र व माला पहनाकर स्वागत किया जिसमें कवियों ने खूब वाहवाही लूटी कोई देश भक्ति तो कोई भाईचारा की कविता मुशायरा सुनाकर लोगों का मन मोह लिया इस दौरान कवि सुरेश सैनिक बलरामपुर ने सुनाया तीन रंग से लिख दी गाथा आसमान की छाती पर नज़र नोच लें बुरी पड़े जो भारत मां की माटी पर,डॉक्टर ओम शर्मा ओम ने पढ़ा कैसे खुद को वो ढाल लेते हैं जिस्म से जाँ निकाल लेते हैं बूढ़े मां-बाप को भगा करके लोग कुत्तों को पाल लेते हैं,जतिन शुक्ला फैजाबाद ने अपनी रचना जो रक्त बहा हो गद्दारी में,वो रक्त नहीं हो सकता है देश में हिंसा करने वाला, देशभक्त नहीं हो सकता, कुमार विकास प्रयागराज ग़ैरों को अब गले लगाओ, जाओ तुमको छोड़ दिया, आदर्श श्रीवास्तव लखनऊ जिस तरह दोनों के बच्चे खेलते है दुश्मनी के आख़िरी दिन चल रहे हैं, विशाल सिंह ताबिश,वैसे वो इक फूल है मुझको भाता है पर ग़ुस्से में पत्थर का हो जाता है अनमोल पांडे गोंडा अपना सौ स्वर्ग से सुंदर प्यारा इसकी नदियों में हर दम बहती है प्रेम की धारा,हिमांशी बावरा मेरठ,शिवाकांत विद्रोही गोंडा,आशीश कविगुरु कौशांबी,पीयूश अग्निहोत्री लखनऊ,शिवाकांत मिश्र "विद्रोही"जी,शाबाज तालिब, कुमार विकास, आमिर हाजमा मुंबई, अभीश्रेष्ठ तिवारी, ओम शर्मा, विशाल सिंह ताबिश, पल्लवी मिश्रा सुल्तानपुर, गुलाब मुन्तजिर बलरामपुर की प्रस्तुति कर खूब तालियां बटोरीं व आदि लोंगो ने कविता सुनाकर लोगों को मोह लिया इसी तरह अन्य कवियों ने एक से बढ़कर एक कविता सुनाई कार्यक्रम देर रात तक चला जिसमें राम शिरोमणि वर्मा सांसद श्रावस्ती, कुशल तिवारी पूर्व सांसद, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक,श्रीमती झूमा सिंह,डॉक्टर पम्मी पांडेय, गुड़िया गुप्ता कमलापुरी,रेशम सिंह,स्वर्णालता श्रीवास्तव, अर्चना सिंह, मीरा सिंह, सुधा त्रिपाठी, डाली गुप्ता व साहित्य महोत्सव के कार्यकर्ताओं मे गुलाब मुंतज़िर,सूर्य प्रकाश शुक्ला प्रिंस, अतुल त्रिपाठी, रोहित पांडे, डॉ.शिव शंकर पांडे, हिमांशु आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know