बलरामपुर- आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं जिलाधिकारी बलरामपुर द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में दीपावली पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रय एवं भण्डारण पर प्रभावी रोक लगाने के क्रम में उपजिलाधिकारी, उतरौला के निर्देशन में एवं तहसीलदार उतरौला के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की गठित टीम द्वारा दिनांक 14.10.2025 को उतरौला में मेसर्स-भारत स्वीट हाउस, गोण्डा रोड, उतरौला, बलरामपुर का निरीक्षण किया गया तथा मौके पर भण्डारित लगभग 300 कि०ग्रा० दूषित मिठाई को जे०सी०बी० द्वारा गढ्ढा खोद कर नष्ट कराया गया। तथा मौके पर दूध एवं सोन पापड़ी का 01-01 भी नमूना लिया गया, जिसे जांच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों की गठित टीम द्वारा उतरौला में ही मेसर्स-सात्विक फूड इण्डस्ट्रीज से गुलगुला मिठाई का 01 नमूना संग्रहित किया गया, जिसे जांच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है। उपरोक्त दोनो प्रतिष्ठानों में पायी गयी अन्य कमियों के दृष्टिगत सुधार नोटिस भी जारी किया जा रहा है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know