उतरौला बलरामपुर -विकास खण्ड उतरौला अन्तर्गत ग्राम पंचायत  इमिलिया बनघुसरा में स्थित श्रीराम तीर्थ चौधरी शिवा महाविद्यालय के हाल मे स्थापना दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया गया। इस कार्य क्रम के मुख्य अतिथि विधायक राम प्रताप वर्मा ने पूर्व विधायक स्वर्गीय श्याम लाल वर्मा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा किसी भी समाज और राष्ट्र के विकास की एक आधार शिला है। संस्थान द्वारा  शिक्षा क्षेत्र में योगदान की सराहना की जा रही और छात्रों को कड़ी मेह नत व अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दी जा रही है। श्री राम तीर्थ चौधरी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एच.डी. वर्मा ने कॉलेज के प्रगति विवर ण और आगामी शैक्षिक योजनाओं पर प्रकाश डाला,और शिवाकॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य डॉक्टर.पवन कुमार नन्दा ने भी छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और शिक्षकों की भूमि का पर जोर दिया गया है। इस अवसर परसभी छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं हैं और मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मा नित किया गया है। इस कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद आये हुए मेहमानों को अंग वस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया गया, इस मौके पर कॉलेज के सभी स्टाफ सहित पूर्व प्रधानाचार्य देवता प्रसाद तिवारी, स्कूल के प्रबंधक रमा कांत वर्मा, शिवाकांत वर्मा,किशना कांत वर्मा, डाक्टर जे पी तिवारी, रविकांत वर्मा, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि महि पाल चौधरी, ब्लाक प्रमुख हेमन्त जाय सवाल, फरिन्द्र गुप्ता, अंशु वर्मा, रोहित कुमार गुप्ता, दद्दन मिश्रा के अलावा स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक गण मौजूद रहे।

        हिन्दी संवाद न्यूज से
       असगर अली की खबर
         उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने