माँ जगदम्बा की प्रतिमाओं का विसर्जन प्रारम्भ
जलालपुर (अंबेडकर नगर)। दशहरे मेले की तैयारियों के बीच कस्बे में माँ जगदम्बा की प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हो गया। पूजन-अर्चन के उपरांत श्रद्धालुओं ने नम आँखों से माता को विदाई दी। डीजे की धुन पर नाचते-गाते और जयकारे लगाते हुए श्रद्धालुओं की शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए पौराणिक तमसा नदी के विसर्जन कुंड तक पहुँची। मूर्ति विसर्जन प्रक्रिया केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति द्वारा जारी पूर्व निर्धारित समयानुसार जारी रहेगी। अप्रिय स्थिति से बचने के लिए विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों के मध्य समन्वय स्थापित किया गया है।
विसर्जन कुंड की विशेष व्यवस्था
शासन के निर्देशानुसार स्थानीय प्रशासन द्वारा विसर्जन कुंड का निर्माण कराया गया है। नगर के पक्के पुल के नीचे नदी को गहरा कर विसर्जन कुंड बनाया गया है। इससे पूर्व नगर पालिका परिषद ने स्थल की सफाई कराई और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया।
स्वच्छ धारा देखकर श्रद्धालु संतुष्ट
समाजसेवी शत्रुघ्न सोनी के प्रयासों से नदी की धारा निर्बाध गति से प्रवाहित हो रही है। स्वच्छ जल देखकर श्रद्धालुओं ने संतोष व्यक्त किया। विदित हो की समाजसेवी द्वारा पूर्व में भी लगातार घाट के सौंदरीकरण तथा पौराणिक नदी के जल की स्वच्छता तथा प्रवाह को लेकर आवाज उठाई जाती रही है जिसका परिणाम नदी के प्रवाहित हो रहे हैं स्वच्छ जल के रूप में दिखाई पड़ रहा है।
नगर पालिका की तैयारियों की निगरानी
तैयारियों की निगरानी अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार ने की। उनके साथ वरिष्ठ लिपिक रामप्रकाश पांडेय, रमाकांत चौबे, जन्मेजय समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी लगे रहे। अधिशासी अधिकारी ने मूर्ति विसर्जन के पूर्व प्रस्तावित रास्तों, नगर की कच्चा व पक्का घाट का निरीक्षण करते हुए उचित दिशा निर्देश दिए।
शांति व सुरक्षा के कड़े इंतजाम
कोतवाल संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल दशहरे मेले और मूर्ति विसर्जन के दौरान शांति व कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्तैद दिखाई पड़ा। दशहरा मेला स्थल, मूर्ति विसर्जन स्थल, मूर्ति विसर्जन की प्रस्तावित मार्गों तथा पूजा पंडालों पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस बल सक्रिय रहा।
आपदा मित्रों की ड्यूटी
क्षेत्र के सभी घाटों पर सफाईकर्मियों, गोताखोरों व राजस्व कर्मियों के साथ प्रशिक्षित आपदा मित्रों की भी ड्यूटी लगाई गई है। पक्का घाट पर गोपाल सोनकर व जीवन प्रकाश तिवारी, कच्चा घाट पर संजय कुमार, नगपुर घाट पर राम जनम, सुरहूरपुर नदी घाट पर अजय व विकास चंद तथा गौरा महमदपुर में मायाराम को जिम्मेदारी सौंपी गई है।



एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know