उतरौला बलरामपुर- जिले में सर्वर फेल होने की वजह से रजिस्ट्री दफ्तरों में बैनामे के पंजीकरण में उत्पन्न होने की समस्या से बेनामेदार काफीपरेशान हैं। जिम्मेदार नहीं ले रहे हैं इसकी सुध।आपको बताते चलें कि बलरामपुर जिले में लगभग तीनों रजिस्ट्री दफ्तरों में बलरामपुर सदर, तुलसीपुर और उतरौला रजिस्ट्री दफ्तरों में बीते कई दिनों से सर्वर फेल होने की समस्या रहा करती है। जिसके चलते बैनामेदार को बैनामे का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए महिलाओं /पुरुषों को वापस घर लौटना पड़ता और उसके दूसरे दिन आना पड़ता है। जिससे दो दिन का नुकसान होता है।सर्वर की समस्या के चलते कभी बैनामे का आनलाइन नहीं हो पाता है, तो कभी रजिस्ट्री ऑफिस में सर्वर फेल होने से बैनामे का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाता है।विभागीय सूत्रों ने बताया कि इस समस्या को लेकर कन्ट्रोल रूम को कई बार लिखित सूचना दी गई है। लेकिन जिम्मेदार सर्वर को ठीक करने में लापरवाही के चलते मूकदर्शक बने बैठे हैं और आम लोग रोज ही सर्वर फेल होने की समस्याओं को झेलने पर मजबूर हैं। जिसके चलते बैनामेदारों को समय और पैसा दोनों ही अनावश्यक लगाना पड़ता है। विशेषकर महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। सुदूर ग्रामीण इलाकों से एक ही काम के लिए कई बार रजिस्ट्री दफ्तरों को आने जाने में बैनामेदारों को बड़ी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। हालांकि बैनामे के रजिस्ट्रेशन के समय को बढ़ाकर शाम छह बजे तक कर दिया गया है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know