उतरौला बलरामपुर - पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली उतरौला के प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह के नेतृत्व मे मिशन शक्ति के पंचम चरण के शुभारम्भ में थाना कोतवाली उतरौला में एंटी रोमियो टीम व मिशन शक्ति टीम के द्वारा सभी छात्र छात्राओं को आत्मरक्षा एवं सुरक्षा के बारे में जान कारी दी गई। गुड टच बैड टच के बारे में भी बताया गया, तथा बाल विवाह निषेध के बारे में भी विस्तार पूर्वक से जानकारी दी गई, तथा साइबरअपराध जैसे- OTP शेयरिंग,लकी ड्रा, स्मॉर्ट एडिटिंग वीडियो कॉल,बैंकिंग फ्रॉड,आदि से बचाव के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।सभी को वूमेन पावर लाइन1090, यूपी आपातकालीन112 एम्बुलेंस सेवा 102/ 108 महिला हेल्पलाइन 18 साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930/ सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के तहत मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना इत्यादि के बारे में भी बताया गया तथा थाने पर गठित मिशन शक्ति केन्द्र के बारे में भी जानकारी दी गई।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
Hउतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know