बलरामपुर- हरिका रविन्द्र नागेश्वर सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में शरदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर जनसेवा की भावना के साथ एक सराहनीय पहल की गई। आदर्श नगरपालिका परिषद अध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरू' की धर्मपत्नी शशि सिंह ने गर्ल्स इंटर कॉलेज,बलरामपुर को दस सीलिंग फैन भेंट किए।
गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या अन्नपूर्णा को यह फैन शशि सिंह द्वारा औपचारिक रूप से सौंपे गए। इस अवसर पर कॉलेज प्रशासन व छात्राओं ने फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि यह योगदान न सिर्फ गर्मी से राहत देगा,बल्कि पढ़ाई के माहौल को भी अधिक बेहतर बनाएगा।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता, समाजसेवी समीर सूर्यवंशी, चित्रा सूर्यवंशी और हरिका सूर्यवंशी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस प्रकार का सहयोग प्रेरणादायक है।
गौरतलब है कि हरिका रविन्द्र नागेश्वर सेवा फाउंडेशन लगातार समाजहित में विविध प्रकार की सेवाएं दे रहा है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य व जनकल्याण से जुड़ी गतिविधियाँ प्रमुख हैं। संस्था की ओर से यह संकल्प लिया गया है कि भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक कार्य निरंतर जारी रहेंगे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know