त्योहारों के अवसर पर उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा प्रवर्तन अभियान जारी
 
आमजन द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावट, नकली उत्पादों का निर्माण अथवा विक्रय, संगठित रूप में मिलावट की सूचना वाट्सऐप नं0-9793429747 संदेश के माध्यम से दी जा सकती है

विश्वनीय सूचना पर होगी त्वरित एवं प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही
-आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन

लखनऊ: 14 अक्टूबर, 2025

त्योहारों के अवसर पर उपभोक्ताओं की सुरक्षा एवं शुद्ध खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश द्वारा लगातार प्रवर्तन अभियान संचालित किया जा रहा है।
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ रोशन जैकब ने इस संबंध में आमजन से अपील की है कि यदि किसी भी स्तर पर खाद्य पदार्थों में बड़े पैमाने पर मिलावट, नकली उत्पादों का निर्माण अथवा विक्रय, संगठित रूप में मिलावट का कारोबार संचालित होने की अभिसूचना प्राप्त होती है, जिससे जनस्वास्थ्य प्रभावित होने की संभावना हो, तो ऐसी गोपनीय सूचना वाट्सऐप नम्बर-9793429747 पर प्रेषित किया जा सकता है।
विश्वसनीय सूचनाओं पर त्वरित एवं प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की जाएगी तथा दोषियों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के अंतर्गत सख्त विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने