बलरामपुर//दीपावली की पूर्वसंध्या पर राप्ती (अचिरावती) नदी के सिसई घाट पर हजारों दीपों की रोशनी में भव्य दीपोत्सव एवं राप्ती आरती कार्यक्रम का पांचवा संस्करण संपन्न हुआ। नमामि अचिरावती संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में “विकसित भारत, विकसित बलरामपुर” के संकल्प के साथ दीपमालाओं से सजे सिसई घाट  अयोध्या दीपोत्सव की झलक पेश की। 
जिले के युवाओं द्वारा बलरामपुर के स्वरूप को नई गति देने तथा अपने परंपराओं एवं धरोहरों के प्रति गौरवांवित होने का भाव जागृत करने हेतु इस पारंपरिक आयोजन की नींव वर्ष 2021 में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कुशाग्र सिंह, अभय त्रिपाठी, विशाल शुक्ला, नीरज सिंह, चरनजीत तिवारी, रवि कनौजिया, वैष्णव, समीर, आकाश, एवं अंकित तिवारी जैसे युवाओं द्वारा रखी गई थी। प्रारंभ में यह कार्यक्रम प्रत्येक पूर्णिमा पर आयोजित होता था, किंतु बाद में  दीपावली की पूर्व संध्या पर इसे वार्षिक परंपरा के रूप में मनाने का  निर्णय हुआ। 

कार्यक्रम में आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक गंगा समग्र के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष, विभाग संघचालक सौम्य अग्रवाल, विधायक पल्टूराम, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह “धीरू”, वरिष्ठ समाजसेवी सर्वेश सिंह व डॉ. एम.पी. तिवारी, बलजीत पाण्डेय, डॉ राकेश चन्द्रा, डॉ कुलदीप विश्वकर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सैकड़ों नागरिकों ने दीप जलाकर राप्ती माँ को नमन किया।


उमेश चन्द्र तिवारी 
9129813351
हिन्दी संवाद न्यूज 
भारत 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने