उतरौला बलरामपुर- आज दिनांक 19.10.2025 को थाना कोतवाली उतरौला परिसर में विधायक उतरौला रामप्रताप वर्मा की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के कर-कमलों द्वारा नवनिर्मित जनसुनवाई कार्यालय भवन का लोकार्पण किया गया।
उद्घाटन समारोह का आयोजन भव्य एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सर्किल उतरौला क्षेत्र के अधिकारी/कर्मचारीगण, ग्राम प्रधान, ग्राम प्रहरी तथा क्षेत्र के अनेक संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा बताया गया कि जनसुनवाई कार्यालय भवन के निर्माण से सर्किल उतरौला अंतर्गत आने वाली समस्त शिकायतों एवं प्रार्थना पत्रों का कुशलतापूर्वक निस्तारण किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यालय के माध्यम से आमजन की समस्याओं को क्षेत्राधिकारी उतरौला द्वारा प्राथमिकता के आधार पर सुना जाएगा, जिससे शिकायतों का समयबद्ध एवं पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित किया जा सकेगा।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने यह भी बताया कि इस नवनिर्मित कार्यालय के सुचारू संचालन से क्षेत्रीय जनता को बेहतर प्रशासनिक सेवाएं प्राप्त होंगी, साथ ही साइबर हेल्प डेस्क एवं महिला संबंधी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा तथा शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण में यह एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि बेहतर समन्वय के माध्यम से आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा सकेगी।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विशाल कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेंद्र प्रताप सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली उतरौला सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी एवं अनेक सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।

               हिन्दी संवाद न्यूज से
                 रिपोर्टर वी.संघर्ष
                   बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने