ललिया बलरामपुर- दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ,क्षेत्राधिकारी ललिया देवेन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में मिशन शक्ति-5 के अंतर्गत थाना ललिया पुलिस द्वारा जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
थानाध्यक्ष ललिया सत्येंद्र वर्मा मय प्रभारी मिशन शक्ति टीम द्वारा कस्बा ललिया में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष ललिया, मिशन शक्ति टीम द्वारा कस्बा ललिया महिलाओं/बालिकाओं एवं संसाधन-विहीन बच्चों को फल-मिष्ठान, मोमबत्ती, मिट्टी के दीपक आदि उपहार स्वरूप प्रदान कर उनके साथ दीपोत्सव की खुशियाँ साझा की गई।
टीम द्वारा महिलाओं को मिशन शक्ति, महिला सुरक्षा, आत्मरक्षा एवं साइबर क्राइम से बचाव के संबंध में जागरूक किया गया। ग्रामवासियों ने पुलिस टीम के इस मानवीय एवं संवेदनशील पहल की सराहना की तथा दीपावली उत्सव में शामिल होकर प्रसन्नता व्यक्त की।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know