महाराजगंज मे सत्र 2025-27 के नवागन्तुक प्रशिक्षुओँ का सत्रारम्भ हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डां यशवंत सिंह ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ अशोक भारतीय वह बी०एड् प्रभारी आर. एन . सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ । इसके बाद प्रथम वर्ष की छात्राध्यापिकाओं ने सरस्वती गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक भारतीय ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि अध्यापक प्रशिक्षण में बी०एड् कोर्स का अपना एक अलग महत्व है जो अनुशासन और तत्परता से ग्रहण किया जाता है विभिन्न कौशलों को सीखने की प्रक्रिया है। विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ सत्य प्रकाश मौर्य जी ने बताया कि अध्यापक प्रशिक्षण में बी०एड् कोर्स वर्क अपने आप में पूर्ण है इसमें प्रशिक्षण के दौरान छात्रों में विभिन्न कौशलों का विकास अनुशासित होकर विकसित कराया जाता है प्रशिक्षण के बाद शिक्षा गतिशील हो जाती है । विभाग के ही दूसरे सहायक प्रोफेसर डॉॅ मुरलीधर जायसवाल ने बताया कि बी०एड् उपाधि एक पूर्ण शिक्षक बनने की प्रक्रिया है छात्रों में विभिन्न कौशल का विकास प्रशिक्षण के माध्यम से विकसित किया जाता है। प्रवक्ता डॉ संजय विश्वकर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि बी०एड् द्वारा अध्यापक के अंदर विभिन्न विषयों की अध्यापक के गुणों का विकास किया जाता है। कार्यक्रम में अन्य विभागों के प्रवक्ता डॉ वंशदीप मौर्य, अरुण कुमार सिंह, अश्वनी सिंह, जमुना निषाद, राजेश सिंह, घनश्याम सिंह, शशांक पाल आदि मौजूद रहे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने