जलालपुर, अम्बेडकर नगर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित 'रन फॉर यूनिटी' (एकता दौड़) ने पूरे जलालपुर शहर में एकता और उत्साह का अनूठा माहौल बनाया। यह कार्यक्रम कोतवाली जलालपुर से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरता हुई वापस कोतवाली पर समाप्त हुआ।
उत्साहपूर्ण आयोजन
सुबह की सुहानी धूप में आयोजित इस दौड़ में सैकड़ों प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्ण भागीदारी दिखाई। दौड़ के दौरान प्रतिभागियों के जोश और उत्साह ने पूरे शहर में एक नई ऊर्जा का संचार किया। प्रतिभागियों के कदमों की आवाज न केवल सड़कों पर गूंजी, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी एकता का संदेश पहुंचाया।
गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में एसडीएम राहुल गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर सीओ अनूप कुमार सिंह, कोतवाल संतोष कुमार सिंह, ईओ अरविंद कुमार, उप निरीक्षक जेद अहमद और वरिष्ठ लिपिक रामप्रकाश पांडे सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
स्थानीय नेताओं और समाजसेवियों की सहभागिता
कार्यक्रम में स्थानीय नेताओं और समाजसेवियों की सक्रिय भागीदारी रही, जिनमें संदीप अग्रहरि, शत्रुघ्न सोनी, संजीव मिश्र, मानिक चंद सोनी, देवेश मिश्र, आनंद जायसवाल, आशीष सोनी, अनुज सोनकर, आशाराम मौर्य, गौरव उपाध्याय, सोनू गौड़, दिलीप यादव और प्रहलाद शर्मा प्रमुख रूप से शामिल हुए।
एकता का प्रतीक
यह आयोजन सरदार वल्लभभाई पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि के साथ-साथ देश की एकता और अखंडता के प्रति सामूहिक संकल्प का जीवंत प्रदर्शन साबित हुआ। कार्यक्रम ने न केवल सरदार पटेल के सिद्धांतों को याद दिलाया, बल्कि आम जनमानस को एकसूत्र में बांधने का कार्य भी किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know