जनपद गोरखपुर।
दिवाली के मौके पर पटाखों से जलने या किसी अन्य दुर्घटना की स्थिति में अब तुरंत मदद मिलेगी।
एक कॉल पर 108 एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध रहेगी।

प्रदेश में 108 और 102 एम्बुलेंस सेवाओं को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रखा गया है। एम्बुलेंस सेवा प्रदाता संस्था ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के क्षेत्रीय प्रबंधक सुमित प्रताप सिंह ने बताया कि दिवाली पर सभी एम्बुलेंसों में आवश्यक दवाओं और उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

108 एम्बुलेंस: सड़क दुर्घटना, जलने, हार्ट अटैक, बेहोशी, या अन्य आपात स्थितियों में तत्काल सेवा देगी।

102 एम्बुलेंस: गर्भवती महिलाओं और दो वर्ष तक के बच्चों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।

गोरखपुर जिले में:

108 सेवा की 46 एम्बुलेंसें

102 सेवा की 50 एम्बुलेंसें
लगातार संचालित रहेंगी।

दोनों सेवाएं प्रदेश सरकार द्वारा नि:शुल्क संचालित की जा रही हैं। कोई भी व्यक्ति आवश्यकता पड़ने पर 108 या 102 नंबर पर कॉल कर एम्बुलेंस सेवा प्राप्त कर सकता है।

जलने पर क्या करें

जले हुए स्थान पर 15 मिनट तक नल का सादा पानी डालें।

घाव पर कोई लेप या टूथपेस्ट, हल्दी, नमक आदि न लगाएं।

किसी साफ कपड़े से हल्के से ढकें और तुरंत 108 को कॉल करें।

पास में पानी रखें और ढीले कपड़े पहनने से बचें।


डॉ. दाउद हुसामी, ईएमएलसी हेड, ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज ने कहा कि

“थोड़ी सी सावधानी और समय पर चिकित्सा मदद किसी बड़ी दुर्घटना को टाल सकती है।”

 इन स्थितियों में तुरंत डायल करें 108

पटाखों से या अन्य कारण से जलने पर

सड़क दुर्घटना या गिरने की स्थिति में

हार्ट अटैक या सांस लेने में तकलीफ होने पर

अचानक बेहोश या बुखार आने पर

जानवर के काटने पर

आग लगने पर (फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस दोनों की आवश्यकता हो)

किसी भी अन्य आपातकालीन स्थिति में

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने