उतरौला बलरामपुर - अंजुमन गुलमाने मुस्तफा व जुलूसे गौसिया कमेटी के सदर डॉक्टर सलमान जम शेद,निसार अहमद/ नकी शाह, इस्माईल के द्वारा जुलूस ए गौसिया निकालने हेतु दरगाह शाहजहांनी शाह पर एक बैठक बुलाई गई। जिसकी अध्यक्षता कर रहे काज़ी ए शहरमुफ्ती जमील अहमद खान ने की बैठक में परम्परागत तरीके से जुलूस ए गौसिया हर साल की तरह इस साल भी 4 अक्टूबर 2025 को बाद नमाज ए जोहर लगभग 1:30 बजे शाह जहानी दरगाह से निकाला जाएगा,जो हाटन रोड से होते हुए कस्बा चौकी सुन्नी जमा मस्जिद, ज्वाला महारानी मन्दिर हनुमान गढ़ी, पिपलेश्वर मन्दिर गोण्डा मोड़ तिराहा, दुःख हरण नाथ मन्दिर से होते हुए बाबा वली मोहम्मद शाह उर्फ मोटे बाबा कर्बला पर पहुंचकर एक तकरिरी प्रोग्राम होगा,तकरिरी प्रोग्राम सम्पन्न होने के बाद फिर उसी रास्ते से होकर गोण्डा मोड तिराहे से घूमकर सब्जी मण्डी डाक्टर भीमराव अम्बेडकर चौराहे से होते हुए जुलूस आगे बढ़ता हुआ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे,  चांद मस्जिद होते हुए फिर शाहजहानी दरगाह पर आकर एक तकरिरी प्रोग्राम करने के बाद सलातो सलाम पढ़ने के बाद जुलूस ए गौसिया का समापन किया जाए गा, उसके बाद मौलाना मुफ्ती जमील अहमद खान ने बताया कि जुलूस ए गौसिया में कोई भी आपत्तिजनक नारा या तख्ती,बैनर वगैरा कोई भी आपत्ति जनक नारा न लगाईं जाए, जिससे माहौल खराब हो सब लोग दरूदो सलाम नात मनक़बत गौसे आजम पढ़ते हुए जुलूस को शांति पूर्वक ढंग से निकाला जायेगा। उक्त बैठक में शहर के मौलाना आसिफ राजा खान,मौलाना अता मोहम्मद साहब,हाफिज अब्दुल दय्यान,मोहम्मद इस्माईल,मुजीबुद्दीन खान,हाफिज अब्दुल हन्नान,मौलाना गुलाम मोहिउद्दीन, चांद औलिया मस्जिद के  तालीम अली,आबिद रज़ा,अबु हुरैरा,मास्टर शबी अहमद, हकीम फरमान, शाहबान शाह, पम्मी शाह, महसर भाई छोटू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

          हिन्दी संवाद न्यूज से
         असगर अली की खबर
           उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने