बलरामपुर- स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया एवं ग्रा० शि० विभाग के निर्देश एवं श्रीमती मृदुला आनन्द (मिणवि० कि० बलरामपुर) के देखरेख में आज मंगलवार को हाजी स्माइल के का० सहदुल्लानगर में जनपद स्तरीय ताइक्वांडों प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जनपदीय ताइक्वांडो में एम० पी० पी० के. का० वलरामपुर हाजी इस्माइल ३० का० सहदुल्लानगर, ब० मॉडर्न इo कालेज, ए-जी० हाशमी इ०काo सहदुल्ला नगर की टीमों ने प्रतिभाग किया। पहले मैच में एम०पी० पी० के० काठ के अरुण पाण्डेय ने ए०जी० हाशमी के का० के नौशाद को पराजित किया वहीं 45 किलो वर्ग में ब० मॉडर्न के० का के राज कमल ने हाजी इस्माइल के सऊर को पराजित किया।
वहीं हाजी इस्माइल के अब्दुल रहमान ५० किलोभार वर्ग में विजेता घोषित किये गये 1
जनपदीय खेल के सकुशल सम्पादन में अभय शंकर कुशील, नवीन पाल, पंकज पाण्डेय, उमेश तिवारी अर्पण पाण्डेय नसीम अहमद ने अपना योगदान दिया।
जिला सचिव मो० सुहेल ने बताया विजयी प्रतिभागी आगामी 8 सितम्बर को श्रावस्ती मे मण्डलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया करेंगे।
इससे पूर्व विद्यालय प्रधानाचार्य शाहिद अकबर ने ' खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते हुए खेल का शुभारम्भफियर। इस दौरान विद्यालय के प्रवेश कु० श्रीन, मुजीकुरहमान, जुनेद रहमान, अब्दुल बारी, अब्दुल अजीम मो० सईद, रिजवान, अफताब अहमद सहित शिक्षक सैकड़ों छात्र उपास्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know