रिपोर्टGST New Rate: जीएसटी की नई दरें नवरात्रि के पहले दिन से लागू हो गई हैं. अब लोग खाने-पीने की चीजों से लेकर गाड़ियों की खरीद पर तगड़ी बचत कर पाएंगे. इस बार त्‍योहारों के सीजन की शुरुआत 'जीएसटी बचत उत्‍सव' से हुई है.

 वस्तु एवं सेवा कर (GST) की नई दरें आज से लागू हो गई हैं. नवरात्रि के पहले दिन से लोगों को कई चीजें पहले से कम दाम में मिलेंगी. बड़ी संख्या में खाने-पीने से लेकर टीवी, एसी, फ्रिज और गाड़ियों के दामों में बड़ी कमी आ गई है. नए जीएसटी फ्रेमवर्क के अंतर्गत टैक्स स्लैब की संख्या चार (5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत) से घटकर दो (5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत) रह गई है. इसके साथ ही सरकार ने कई ऐसी चीजों पर टैक्स को घटाकर शून्य कई दिया है, जिन पर पहले 5, 12 या 18 प्रतिशत का टैक्स लगता था. वहीं, लग्जरी और सिन गुड्स पर 40 प्रतिशत का टैक्स निर्धारित किया गया है.
जीएसटी सुधार के तहत सोमवार से अल्ट्रा-हाई टेम्परेचर (यूएचटी) मिल्क, पनीर, छेना (प्री-पैकेज्ड और लेबलड), पिज्जा ब्रेड, खाखरा, चपाती या रोटी, पराठा, कुल्चा और अन्य ब्रेड पर जीएसटी की दर घटकर शून्य हो गई है, जिन पर पहले 5 प्रतिशत जीएसटी लगता था. 
इसके अलावा सरकार ने एसी और फ्रिज आदि पर जीएसटी को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया है. वहीं, गाड़ियों पर टैक्स में कटौती की गई है. 350 सीसी और उससे कम की बाइक पर अब जीएसटी घटकर 18 प्रतिशत हो गया है, जो कि पहले 28 प्रतिशत था.
मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन और स्टेशनरी आइटम्स (शार्पनर, कॉपी, नोटबुक, पेंसिल और अन्य उत्पाद) पर भी टैक्स 12 प्रतिशत से घटकर शून्य हो जाएगा. वहीं, व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर भी टैक्स को शून्य कर दिया गया है, जो कि पहले 18 प्रतिशत था.

GSTBachatUtsa : उपभोक्ताओं और दुकानदारों के बीच पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने  GSTBachatUtsav के शुभारंभ पर, नई दिल्ली के लक्ष्मी नगर में उपभोक्ताओं और दुकानदारों का अभिवादन किया और उनसे बातचीत की. वित्त मंत्री ने सभी को भारत में निर्मित - 'स्वदेशी' उत्पादों को खरीदने और बेचने के लिए प्रोत्साहित किया.

जीएसटी की नई दरों ने आमलोगों को बड़ी राहत... बाइक के शोरूम में ग्राहकों की भीड़
जीएसटी की नई दरों ने आमलोगों को बड़ी राहत दी है. पटना में ऑटो और बाइक के शोरूम में पिछले कई दिनों से बिक्री रुकी हुई थी. आज नई दरों के लागू होते ही शोरूम में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी है. 1 लाख रुपए की बाइक पर 8 हजार तक की बचत हो रही है. त्योहारों के मौसम में इस बचत से लोगों के चेहरे खिले हैं.

GST New Rate Live: सोना और चांदी दोनों हुए महंगे
नवरात्रि के पहले दिन यानी 22 सितंबर से देशभर में GST 2.0 लागू हो गया है. इस नए सुधार से रोजमर्रा की जरूरत की चीजों और लगभग 370 प्रोडक्ट्स, जिनमें लाइफ सेविंग मेडिसिन भी शामिल हैं, पर टैक्स कम हो गया है. लेकिन दूसरी तरफ त्योहार की शुरुआत पर सोना और चांदी दोनों ही और महंगे हो गए हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोमवार को सोने की कीमत (Gold Rate Today )1400 रुपये यानी 1.27% बढ़कर 1,11,247 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच  गया. चांदी की कीमत (Silver Rate Today )भी 2827 रुपये यानी 2.17% बढ़कर 1,32,665 रुपये प्रति किलो हो गई.

GST New Rates Live Updates: 5,000 रुपए के किराना बिल पर 500 रुपए तक की बचत
साबुन, टूथपेस्ट, शैम्पू, हेयर ऑयल, टूथ पाउडर जैसी हर घर की रोजमर्रा की जरूरतों पर अब 18 प्रतिशत की बजाय 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा, जिससे मध्यम वर्गीय परिवार के लिए चीजें सस्ती हो जाएंगी.इससे 5,000 रुपए के किराना बिल पर 500 रुपए की बचत हो सकती है.

GST New Rate Updates: टीवी से लेकर एसी तक...कितने घट जाएंगे दाम?
जीएसटी कटौती से मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिली है.इससे कई जरूरी और गैर-जरूरी सामानों  के दाम कम हो गए हैं.इसमें फूड, ऑटोमोबाइल्स, हेल्थकेयर, पर्सनल केयर और अन्य घरेलू चीजें शामिल हैं.
एक टीवी, जिसकी कीमत पहले 40,000 रुपए थी, अब 4,000 रुपए सस्ती हो जाएगी.इसी प्रकार, 60,000 रुपए प्रति यूनिट की लागत वाले सोलर हीटर 7,000 रुपए सस्ते हो जाएंगे और 35,000 रुपए का एयर कंडीशनर 3,500 रुपए सस्ता हो जाएगा.
नई जीएसटी दरों से 1,000 रुपए की लागत वाली स्कूल किट (नोटबुक, पेंसिल, क्रेयॉन) अब 850 रुपए की हो गई है.


जीएसटी सुधार के फायदे समझाने स्वयं सड़क पर उतरे सीएम योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज से जीएसटी सुधार लागू होने के अवसर पर गोरखपुर में स्थानीय दुकानदारों से बातचीत की. इस दौरान सीएम योगी ने स्वयं दुकानों पर जाकर लोगों से बात की. 


GST 2.0 Live Updates: जीएसटी कटौती से होटल, परिवहन और सांस्कृतिक क्षेत्रों को मिलेगा बढ़ावा
सरकार ने होटल, बस परिवहन और सांस्कृतिक वस्तुओं पर जीएसटी दरों में कटौती की है. अब 7,500 रुपये प्रतिदिन से कम किराए वाले होटलों पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है, जिससे मिडिल क्लास और बजट यात्रियों के लिए ठहरना सस्ता होगा.10 से अधिक सीटों वाली बसों पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है, जिससे सार्वजनिक परिवहन का उपयोग बढ़ेगा. वहीं, कला और सांस्कृतिक वस्तुओं पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है, जिससे कारीगरों और सांस्कृतिक उद्योगों को लाभ मिलेगा। सरकार का कहना है कि इन कदमों से घरेलू पर्यटन इकोसिस्टम मजबूत होगा, सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा मिलेगा और महामारी के बाद सेक्टर की रिकवरी को गति मिलेगी.

GST 2.0 Live Updates: प्रोडक्ट की पुरानी MRP पर भी नए टैक्स स्लैब होंगे लागू
सरकार का कहना है कि अब हर प्रोडक्ट पर GST कटौती का सीधा असर दिखेगा. दुकानदारों को ये नियम मानना होगा कि 22 सितंबर से पहले बनी चीजें भी नए रेट पर ही बेचनी होंगी. यानी अगर किसी प्रोडक्ट पर पुरानी MRP लिखी हुई है तो भी आपको वही सामान कम दाम पर मिलना चाहिए.


GST 2.0 Live Updates: नया गुड्स एंड सर्विस टैक्स सिस्टम लागू, लगभग 370 उत्पादों के घटे दाम
भारत का नया गुड्स एंड सर्विस टैक्स सिस्टम सोमवार से लागू हो गया. जीएसटी सुधार से रोजमर्रा की जरूरी चीजें और लाइफ सेविंग मेडिसिन सहित लगभग 370 प्रोडक्ट पर टैक्स कम हो गया है.केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि इस बदलाव का मकसद उपभोक्ताओं की डिस्पोजेबल इनकम बढ़ाकर अर्थव्यवस्था में लगभग 2 लाख करोड़ रुपए का निवेश करना है.


GST 2.0 आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मजबूत कदम : CM माझी ने की PM मोदी की तारीफ
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार से लागू हुए जीएसटी 2.0 सुधारों को ऐतिहासिक कदम बताया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि यह न केवल टैक्स सिस्टम को सरल बनाएगा, बल्कि एमएसएमई, स्वदेशी उत्पादों और उपभोग को बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मजबूत कदम साबित होगा


GST 2.O Live News: दूध और डेयरी उत्पादों पर जीएसटी में कटौती से आम आदमी को राहत
जीएसटी 2.0 के लागू होने के पहले ही दिन दिल्ली में दूध और डेयरी उत्पादों पर जीएसटी दरों में भारी कटौती का असर दिखने लगा है. सरकार ने पनीर, छेना, अल्ट्रा-हीट ट्रीटमेंट (यूएचटी) दूध और अन्य डेयरी आइटम्स पर टैक्स को शून्य कर दिया है, जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की है.स्थानीय निवासियों ने जीएसटी 2.0 को आम आदमी के लिए ऐतिहासिक कदम बताया.


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने