बलरामपुर- एम.एल.के. पी.जी. कॉलेज बलरामपुर के लाइब्रेरी कॉन्फ्रेंस हॉल में आज क्रीड़ा परिषद की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जे. पी. पांडेय ने की। इस अवसर पर मुख्य नियंता प्रो. वीणा सिंह भी उपस्थित रहीं। प्राचार्य प्रो पांडेय ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में खेलों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेलकूद अनुशासन, एकता और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं।
कार्यक्रम में क्रीड़ा अध्यक्ष डॉ बी एल गुप्ता एवं सह-क्रीड़ा अध्यक्ष श्रीमती कृतिका तिवारी ने भी अपने विचार रखते हुए कहा  खेल गतिविधियों का आयोजन निरंतर जारी रहेगा, जिससे छात्रों की प्रतिभा को प्रोत्साहन मिलेगा।
बैठक में आगामी समय में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं की रूपरेखा एवं बजट पर पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। यह निर्णय लिया गया कि महाविद्यालय मे उपलब्ध संसाधनों से खेलों का सफल आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा तथा अधिक से अधिक छात्रों की सहभागिता को प्रोत्साहित किया जाएगा।
बैठक में महाविद्यालय के क्रीड़ा परिषद के  सदस्य जिसमे प्रमुख रूप से  मो. तारिक कबीर, डॉ. दिनेश कुमार मौर्य, डॉ शिवमहेंद्र, डॉ राम रहीस, डॉ ऋषि रंजन, डॉ  जितेंद्र कुमार, डॉ शैंकी रुहेला, डॉ के. के. सिंह, लेफ्टिनेंट डॉ देवेंद्र चौहान, श्री राहुल कुमार, श्री एस. एन. सिंह सहित कई छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहें, जिन्होंने विभिन्न खेलों के संबंध मे अपने सुझाव प्रस्तुत किये! 
अंत में श्री एस एन सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास ही नहीं, बल्कि मानसिक संतुलन और सामाजिक समरसता के संवाहक भी हैं।

       हिन्दी संवाद न्यूज से
         रिपोर्टर वी. संघर्ष
           बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने