गोंडा- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व लोकसभा प्रत्याशी गोंडा मसूद आलम खां ने पंजाब में आए भयानक बाढ़ त्रासदी में अपना सहयोग करते हुए पंजाब के शाही इमाम के संस्था AHRAR को एक सम्मानित धनराशि उनके संस्था के खाते में ट्रांसफर किया है AHRAR संस्था पंजाब में बड़े पैमाने पर बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहा है श्री खां ने पंजाब में बाढ़ से हुई जनहानि खेतों फसलों के नुकसान पर दुख प्रकट किया है और कहा कि पंजाब ने हमेशा देश को कभी खाद्य संकट नहीं पैदा होने दी और करोड़ों लोगों को भोजन उपलब्ध कराने का काम किया है सिख भाई पूरे देश में गुरुद्वारों में लंगर लगाकर लाखों लोगों को रोज भोजन कराते हैं।
आज उनके साथ खड़ा होकर उनके हौसले को बढ़ाने की जरूरत है।
पंजाब के 15 जिले में भारी तबाही हुई है आज उस बहादुर खुद्दार स्वाभिमानी बिरादरी सरदार कौम पर संकट आया है जो देश और दुनिया में अपनी बहादुरी सेवा खिदमत के लिए जानी जाती है पंजाब खुद अपने पैरों पर जल्द खड़ा हो जाएगा। मसूद खां ने सभी देशवासियों से अपील की है पंजाब की इस भयावह बाढ़ त्रासदी में बढ़-चढ़कर लोग हिस्सा ले और पंजाब और पंजाबियों की मदद करें।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know