बलरामपुर- दिनांक 01/09/ 2025 से 30/09/2025 तक संचालित विशेष अभियान “नो हेलमेट, नो फ्यूल” के क्रम में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी यातायात श्री डीoकेo श्रीवास्तव के नेतृत्व में-आज दिनांक 06.09.2025 को प्रभारी निरीक्षक यातायात उमेश यादव के नेतृत्व् में मय टीम के साथ जनपद में “नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान चलाया गया। उक्त अभियान के परिपेक्ष में पेट्रोल पम्प वीर विनय, इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप धूसाह आदि स्थानों के संचालकों को बिना हेलमेट के ग्राहको को पेट्रोल न देने तथा “नो हेलमेट, नो फ्यूल” आपका जीवन है अनमोल, संबंधी बैनर होर्डिंग आदि पैट्रोल पम्प परिसर में लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है तथा आमजन को भी जागरुक किया गया तथा बताया गया कि हेलमेट न पहनने की स्थिति में जनपद में “नो हेलमेट, नो फ्यूल” नियम लागू किया गया है जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके एवं यातायात नियमों का पालन कराकर अधिक से अधिक आमजन का जीवन सुरक्षित किया जा सके ।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know