उतरौला, बलरामपुर - त्योहार को लेकर और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए, ट्रिपल सवारियों वाले बाइकों की चेकिंग करने के अभियान के तहत मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय के नेतृत्व में वाहनों की चेकिंग की गई। श्यामा प्रसाद मुख र्जी चौराहे पर चलाए गये अभियान में 22 दो पहिया वाहनों का चाला न किया गया। इनमें 9 बुलेट बाइक भी शामिल हैं। काली फिल्म लगे 6 चार पहिया वाहनों से फिल्में भी उतरवाई गई। ए एस पी ने बताया कि बिना हेलमेट चलने वाले बाइक चालकों को उनके सुरक्षित भविष्य को लेकर हेलमेट लगाकर चलने की सलाह दी गई। 6 पहिया वाहनों पर काली फिल्म वाली प्लेट लगाकर चल ना गैर कानूनी है और नियम का उल्लंघन करने पर वाहनो को सीज भी किया जा सकता है। इस दौरान सीओ राघवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी अनिल कुमार सहित तमाम पुलिस बल मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know