उतरौला बलरामपुर- थाना गैंडास बुजुर्ग क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और आमजन में सुरक्षा का सन्देश देने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष गैड़ास बुजुर्ग राजीव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सोमवार को मय पुलिस बल के साथ बाइक से फ्लैग मार्च किया गया। यह फ्लैग मार्च चौकी बांकभवानी क्षेत्र के महुआ बाजार से शुरू होकर थाना क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होता हुआ फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च का शुभारम्भ महुआ बाजार बांकभवानी से शुरू किया गया। इसके बाद पुलिस बल केसाथ मधपुर तिराहा, बेथुइया, इटई रामपुर से होते हुए पुनः महुआ बाजार और बांकभवानी चौकी से होते हुए थाना गैड़ास बुजुर्ग पर पहुंचकर सम्पन्न हुआ। पूरे मार्ग के स्थानीय निवासियो ने पुलिस की इस सक्रि यता को देखकर काफी सराहना की।थानाध्यक्ष राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि यह फ्लैग मार्च विशेष रूप से त्योहारों और आगामी आयोजनों को ध्यान में रखते हुए फ्लैग मार्च का शुभारम्भ आयोजित किया गया है, ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत किया जा सके, और किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि पुलि स की प्राथमिकता यह है कि आम नागरिक सुर क्षित और निश्चिंत माहौ ल में अपने कार्य और त्योहार मना सकें।फ्लैग मार्च से जनता का भरो सा बढ़ता है,और असा माजिक तत्वों को सख्त सन्देश दिया जाता है।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस टीम ने रास्ते में पड़ने वाले बाजारों और भीड़ भाड़ वाले स्थानों का निरीक्षण किया, मुख्य चौराहों पर रुक कर स्थानीय लोगों से संवाद भी किया,और उन्हें सुरक्षा से जुड़ी जानकारी भी दी गई है।
स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने पुलिस की इस पहल को सराहा। उनका कहना था कि ऐसे मार्च से जहां असा माजिक तत्वों में भय पैदा होता है,वहीं जनता में विश्वास और सुरक्षा की भावना को मजबूत बनाने का काम करता है।पुलिस बल के जवा नों ने पूरे मार्ग में अनुशा सित ढंग से बाइक रैली निकाली गई। हेलमेट, वर्दी और सुरक्षा उपकर णों के साथ पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में पूरे वातावरण कोसुरक्षा और अनुशासन का सन्देश भी दिया।थाना ध्यक्ष राजीव कुमार मिश्रा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कि सी भी संदिग्ध गतिविधि यां व्यक्ति की सूचना तुरन्त पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्य वाही की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि थाना गैड़ास बुजुर्ग क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस हर समय सतर्क है, और जनता की सुरक्षा के लिए हर सम्भव पर कदम उठाए जाएंगे। फ्लैग मार्च के इस आयोजन ने न केवल पुलिस की सक्रियता को प्रदर्शित किया,बल्कि क्षेत्र के नागरिकों को यहभरोसा भी दिलाया कि त्योहारों और दैनिक जीवन में उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस हर पल तैयार है। इस मौके पर उप निरीक्षक साजिद इमाम करम चन्द यादव, सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know