उत्तर प्रदेश , महाराजगंज
नगर क्षेत्र महदेईया में बुधवार को एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जहाँ जनहित किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौरसिया श्यामसुंदर दास खुटा जी मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था – महदेईया निवासी रमापति चौरसिया द्वारा स्थापित विष्णु ट्रेडर्स (राइसमील) का शुभारंभ।
उद्घाटन समारोह की झलक
सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर चहल-पहल बनी रही। क्षेत्र के लोग पारंपरिक परिधान और उत्साहपूर्ण चेहरे के साथ बड़ी संख्या में पहुँचते गए। मंच को आकर्षक फूलों और झालरों से सजाया गया था। अतिथियों के स्वागत के लिए जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए थे।
जब राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामसुंदर दास खुटा जी समारोह स्थल पर पहुँचे तो उनका जोरदार स्वागत माला और जयघोष के साथ किया गया। इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चारण और नारियल फोड़कर राइसमील का भव्य उद्घाटन किया गया।
मुख्य अतिथि श्यामसुंदर दास खुटा जी ने अपने संबोधन में कहा कि –
"विष्णु ट्रेडर्स राइसमील के माध्यम से न केवल स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा, बल्कि यह पूरे क्षेत्र की आर्थिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगा। समाज जब एकजुट होता है तो बड़े से बड़ा कार्य भी संभव हो जाता है।"
गणमान्य लोगों की मौजूदगी
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में चौरसिया समाज के लोग शामिल हुए। मंच पर विशेष रूप से उपस्थित रहे –
जिलाध्यक्ष – विन्द्रेश चौरसिया
जिला महामंत्री – धर्मराज चौरसिया
प्रदेश संयोजक युवा मोर्चा – सुमित चौरसिया
युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष – कौशल चौरसिया
अमित चौरसिया, उपेन्द्र चौरसिया, व्यासमुनि चौरसिया, अंकित पटेल, अभिनन्दन चौरसिया
इसके अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता और क्षेत्रीय नागरिकों की उपस्थिति ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अतिथियों ने रमापति चौरसिया को शुभकामनाएँ दीं और विष्णु ट्रेडर्स (राइसमील) की सफलता व क्षेत्र की समृद्धि की मंगलकामना की।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know