सभी पर्व शांति, सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाएः डीएम
धार्मिक स्थलों के आस पास अराजकतत्वों का जमावड़ा न लगने दिया जायेः एसपी
हरदोई आज स्वामी विवेकानन्द सभागार कलेक्ट्रेट में आगामी नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा एवं दीपावली के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि दशहरा के दौरान भीड़ प्रबंधन, बैरिकेटिंग, यातायात पर विशेष जोर दिया जाये। दीपावली के दौरान अग्नि सुरक्षा हेतु अतिरिक्त सतर्कता बरती जाये। आयोजक प्रत्येक पंडाल में फायर सेफ्टी उपकरण अनिवार्य रूप से लगाये। सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए साइबर सेल को सक्रिय किया गया है।
अफवाहों से सावधान रहें सोशल मीडिया पर किसी तरह का गलत वीडियों, पोस्ट आदि न डाले किसी ऐसा करने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। त्योहार पर कोई नई परम्परा न डाले जो नियम लागू है वही नियम लागू रहेगें। सभी पर्व शांति, सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाए और जिले की सामाजिक एकता को बनाए रखा जाएगा।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि लाउडस्पीकर के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये। धार्मिक स्थलों के आस पास अराजक तत्वों का जमावड़ा न लगने दिया जाये। डीजे पर कोई आपत्तिजनक गाना न बजाया जाये। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस लगातार मुस्तैद रहे। इस अवसर पर सीडीओ सान्या छाबड़ा, एडीएम न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवदी सहित सम्बंधित अधिकारी व धार्मिक प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know