मालीपुर। सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालीपुर में एक विशेष स्वास्थ्य मेले और स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री शुभम पाण्डेय 'रुद्र' ने किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लाइव प्रसारण को भी सुना और उनके द्वारा बताए गए सेवा के मार्ग पर चलने के संकल्प को दोहराया।

इस अवसर पर मंडल महामंत्री श्री लालकृष्ण यादव एवं कार्यक्रम संयोजक श्री पंकज सोनी सहित क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक  उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और स्वच्छता के महत्व को बताना था।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने