उतरौला बलरामपुर - विकास खण्ड श्रीदत्त गंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत चमरूपुर के मजरा भरीवा में बीचों बीच रास्ते पर नाली का गन्दा पानी बहता है। जिससे गन्दा पानी से होकर लोग पूजा पाठ व नमा ज पढ़ने के लिए दोनों समुदाय के लोग मन्दिर मस्जिद हैं। किंऔर खुले चेम्बर से ग्रामीणों का आना-जाना दुश्वार हो गया है। सड़क के बीच बने चेम्बर में एक का ढक्कन गायब होने की वजह से चेम्बर इतना गहरा है कि अगर छोटा बच्चा गिर जाय,तो कोई अनहोनी घटना हो सक ती है। जिसमें पानी भरा हुआ है। दूसरा चेम्बर ऊपर उठा हुआ है।इसी लिए दोनों चेम्बर होने की वजह से लोगों के आवागमन में बड़ी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है।ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन लोग इस सड़क पर फिसलकर गिर जाते हैं। वाहन चालकों को भी गड्ढे और खुले चेम्बर होने की वजह से काफी परेशानियो का सामना करना पड़ता है। बारिश के समय सड़क परपानी भर जाने से खतरा और भी बढ़ जाता है।ढक्कन के न होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह रास्ता खतरनाक साबि त हो रहा है। ग्रामीण अख्तर अली राम भवन राम सहाय, राज कुमार, अफजल, हाजी लिल्ला ही शाह, वाजिद अली शाह, रक्षा राम, दिलीप कुमार, राम करण, प्रभा वती, मायावती,अफस री बेगम, प्रवीन,नसरीन अमीना खातून, व साकिरा बेगम सहित गांव के तमाम महिलाएं व पुरुषो ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार जिम्मेदार लोगो से गुहार लगाई गई, लेकिन आज तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है। लोगों ने प्रशासन से भी मांग करते हुए कहा है कि तुरन्त कार्यवाही कर सड़क पर इण्टरलाकिंग कराने की मांग की है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know