अगर आप अपनी गाड़ी की रेगुलर सर्विस करवाते हैं, तो फिर अपनी क्यों नहीं? हम गाड़ी की सर्विसिंग के लिए तो सतर्क रहते हैं, लेकिन अपने स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल लापरवाह। 25 वर्ष से ऊपर हर इंसान को साल में कम से कम एक बार शरीर का शोधन, पंचकर्म या सह कर्म ज़रूर करना चाहिए। क्योंकि शरीर में जमा मल, मूत्र, पसीना और कफ अगर बाहर न निकले तो यही बनते हैं शुगर, बीपी, गठिया, लिवर और किडनी रोग का कारण। जिस तरह साल में एक बार फुल बॉडी ब्लड टेस्ट ज़रूरी है उससे कहीं ज्यादा जरूरी है शरीर की Detox. और इसीलिए श्री गणेश आरोग्य हेल्थ पैकेज है आपके सेहत का संपूर्ण समाधान। जिसमे सामिल हैं।
1.आयुर्वेद अभ्यंगम - मांसपेशियों को मजबूत और थकान दूर करे।
2.हृदय बस्ती - हृदय रोग और बलगम जमाव में असरदार, 3.नाभि बस्ती- गैस, अपच और पेट रोग से राहत देता है, 4.पादभ्यंग - पैरों से शरीर की गंदगी बाहर करता है और स्वेदन 5.स्टीम भाप् - औषधीय भाप से पूरे शरीर का डिटॉक्स करता है। यहाँ आपको मिलेगा
6.फुल बॉडी ब्लड जाँच बिल्कुल FREE यानि ₹1999 के टेस्ट्स एकदम मुफ्त। जिसमे शामिल है CBC (25 Test), शुगर + HBA1C, थायरॉयड (T3, T4, TSH), लिवर प्रोफाइल (12 Test), किडनी प्रोफाइल (11 Test), लिपिड प्रोफाइल (9 Test) & Vitamin D & B12. तो आज ही कराइए शरीर की शुद्धि और हेल्थ चेकअप और पाइए स्वस्थ जीवन का विश्वास। पता - टेकौर किला रोड, चुनार, मीरजापुर। Contact Number - 9170125235 या 73559975779. "श्री गणेश आरोग्य हेल्थ पैकेज – आपकी सेहत का असली रखवाला।"
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know