उतरौला बलरामपुर- बुधवार को अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में वारा णसी में निर्दोष अधि वक्ताओं के विरुद्ध एक तरफा कार्यवाही व दर्ज फर्जी मुकदमे के विरोध में उतरौला के अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन नायब तहसील दार अजीत कुमार को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि निर्दोष अधिवक्ताओं के ऊपर कचेहरी परिसर में पुलिस के द्वारा बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज में कई अधिवक्ता घायल हुए है,बुजुर्ग और महिला अधिवक्ताओं को प्रता ड़ित किया गया है।वारा णसी जिला प्रशासन के द्वारा एक पक्षीय कार्य वाही करते हुए निर्दोष अधिवक्ताओं के ऊपर संगीन धाराओं में मुकद मा पंजीकृत किया गया है जिसकी अधिकताओं ने घोर निन्दा की हैऔर दर्ज फर्जी मुकदमे को निरस्त किए जाने की मांग की गई। इस अव सर पर पूर्व अध्यक्ष प्रह्लाद यादव,जयकरण भारती, मोहम्मद असल म खान,अमित कुमार श्रीवास्तव,सुमितकुमार,शादाब खान, रामचन्दर जयसवाल, अब्दुल मोईद सिद्दीकी,अजीत सिंह,वैभवचतुर्वेदी,नीरज गुप्त, मोहम्मद खलील खां, अशोक कुमार दूबे, धर्मराज यादव,परशुराम यादव बेनी माधव तिवारी सहित तमाम अधिवक्ता गण मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know