उतरौला बलरामपुर- प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के 75 वे जन्म दिवस एवं पंडित  दीन दयाल उपाध्याय के जयंती के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे, सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा बलरामपुर के जिला अध्यक्ष संदीप कुमार वर्मा के नेतृत्व में महुआ धनी चौराहे पर एक निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतरौला से आए प्रशिक्षित चिकित्सकों के द्वारा ग्रामीणों का निःशुल्क जांच कर दवा वितरित की गई। ग्रामीणों के प्रति बुखार, सुगर, गैस, बदन दर्द, आदि मरीजों का परीक्ष ण कर उन्हें दवा वितरि त किया गया। इस कार्य क्रम का शुभारम्भ संदीप कुमार वर्मा ने फीता काट कर उद्घाटन किया महुआ धनी, सुरहिया देवर, चाई डीह, अल्ला दीनडीह, देवरियाअर्जून से सैकड़ों की संख्या में मरीज आए, जिनका परीक्षण कर उन्हें आव श्यक दवाइयां वितरित की गई। मेडिकलऑफि सर डॉक्टर शालिनी मिश्रा ने बताया कि बरसात का मौसम जाने वाला है और ठंडक प्रारम्भ होने वाली है किन्तु दिन में प्रचंड धूप और रात मौसम में आद्र ता की वजह से जुखाम, बुखार,सर दर्द, पेट की समस्या उत्पन्न हो सक ती है। तटवर्ती क्षेत्र होने के नाते सुबह शाम गुन गुना पानी पीना लाभ प्रद होगा। सी एच ओ निवेदिता,लैब टेक्नीशि यन के राकेश, ओ पी टी ओ के शैलेन्द्र कुमार राव, ऐ एन एम के श्वेता भारती,एस टी एल एस के दिनेश भूषण सहित संयुक्त टीम ने क्षेत्रवासि यों के समस्याओं को सुनकर उचित परामर्श देने का आश्वासन दिया। ग्रामीण क्षेत्रों के ग़रीब परिवार, बुजुर्ग पुरुष, महिलाओ ने मेडिकल की टीम सहित संदीप कुमार वर्मा को खूब आशीर्वाद देते हुए उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य शिविर का माध्यम मात्र मै हूं। मुख्य रूप से इस ग्राम पंचायत में तैनात आशा बहु कली मुन्नीसा, वन्दना गुप्ता, निर्मला यादव, रीना गुप्ता ने जो मेहनत घर घर जाकर लोगो को निःशुल्क जांच तथा दवा वितरण के बारे मे जानकारी दिया। उसके लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। इस मौके पर लल्लन वर्मा, अंगद प्रसाद गौतम,अब्दुल मन्नान, राधे श्याम यादव, पूर्व बी डी सी, महुआ धनी के ग्राम प्रधान प्रति निधि राधे श्याम जय सवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

           हिन्दी संवाद न्यूज से
          असगर अली की खबर
             बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने