उतरौला बलरामपुर- आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला व तहसील प्रशासन की लापरवाही के चलते सैकड़ों लोगों को जन्म प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र व निवास प्रमाण पत्र जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए महीनों से भटकना पड़ रहा है। तीन महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी अब तक फाइलों की जाँच व रिपोर्टिंग नहीं की गई, जिससे लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। नगर पालिका परिषद के कर्म चारी अमित कुमार ने बताया कि लगभग 150 से अधिक फाइलें राजस्व विभाग के अखि लेश वर्मा को दी गईं, जबकि 100 से अधिक फाइलें कम्प्यूटर स्टेनो बाबू अंकुर कुमार श्रीवास्तव को तीन महीने पहले ही सौंपी गई थीं। इसके बावजूद भी अब तक किसी भी फाइल पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा सकी है।
पीड़ित कृष्णा ने बताया कि उन्होंने अपने जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एक महीने पहले से ही फार्म जमा किया था,और अख़बार में गजट तक प्रकाशित करा लिया, लेकिन नगर पालिका परिषद से लेक र तहसील कार्यालय तक चक्कर काटते हुए वह आज भी भटक रहे हैं।लोगों का कहना है कि प्रमाण पत्र बनवाने के लिए हर बार अधि कारियों के चक्कर लगा ने पड़ते हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आदर्श नगर पालिका परिषद से लेकरतहसील तक के कर्मचारियों की उदासीनता और गैर- जिम्मेदाराना रवैये से तंग आकर लोगों को परेशानी में डाल दिया है। इस मामले में पूछे जाने पर कंप्यूटर स्टेनो बाबू अंकुर कुमार श्रीवास्तव ने सफाई देते हुए कहा कि उन्हें हाल ही में चार्ज मिला है, और 3 सितम्बर को लगभग 100 फाइलें प्राप्त हुई हैं, जिन्हें शीघ्र ही निस्तारित कर दिया जाएगा। जनता की मांग है कि तहसील प्रशासन व नगर पालिका परिषद के जिम्मेदार अधिकारि यों पर तत्कालकार्यवाही की जाए, और प्रमाण पत्रों के निर्गमन की प्रक्रिया को पारदर्शी व समय बद्ध बनाया जाए, ताकि आम नागरिकों को महीनों महीनो तक कार्यालयों के चक्कर न लगाना पड़ें।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know