उतरौला बलरामपुर- एम जे एक्टिविटी हाई स्कूल में नवीन कंप्यूटर लैब का शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनीता वर्मा एवं अपराध निरीक्षक मृत्युंजय सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर इसका उद्घाटन किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनीता वर्मा ने कहा कि यह छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण तकनीकी शिक्षा प्रदान करने,व शोध करने और कौशल विकास के अवसरों को बढ़ाने के लिए में मदद मिलेगी। इससे छात्रों को न केवल डिजिटल और तकनीकी ज्ञान से सशक्त बनाया जायेगा। अपितु डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा भी मिलेगा और छात्रों कोआधुनिक तकनीक तक पहुँच मिलेगी। अपराध निरी क्षक मृत्युंजय सिंह ने कहा कि ऐसे कदम शिक्षा को नई दिशा देते हैं, और समान अवसरों के द्वार ही खोलते हैं। वर्तमान समय में कंप्यू टर का ज्ञान सभी छात्र- छात्राओं के लिए अति आवश्यक है। इस आधु निक युग में कंप्यूटर के बिना हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। सभी छात्र- छात्राओं के लिए कंप्यूटर लैब की सुविधा उपलब्ध कराकर प्रगति शील कार्य किया गया है। जिससे सभी छात्र- छात्राओं के ज्ञान में वृद्धि होगी। विद्यालय के डायरेक्टर समीर रिजवी ने बताया कि कंप्यूटर लैब के सभी कंप्यूटर आधुनिक हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर से लैस हैं। उन्नत तकनी की की इस लैब सेबच्चों को कंप्यूटर एवं आर्टि फिशियल इंटेलिजेंस की बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सकेगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य हिमांशु धर द्विवेदी ने कहा कि आज की दुनिया में कंप्यूटर शिक्षा सबसे अहम आवश्यकता बन चुकी है। एम जे एक्टिविटी हाई स्कूल की यह पहलविद्यार्थियों के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होगा। उन्नत कम्प्यूटर, हाई-स्पीड इंटरनेट और नवीनतम सॉफ्टवेयर से सुसज्जित यह सुविधा छात्रों को नई तकनीकों से परिचि त कराएगी, जिनमेंआर्टि फिशियल इंटेलिजेंस ए आई पर आधारितशिक्षा पद्धतियाँ भी शामिल हैं। कंप्यूटर लैब की स्थापना से छात्रों में उत्साह और आत्म विश्वास देखा गया है। बच्चों ने डिजिटल शिक्षा को भविष्य के लिए एक मजबूत आधार बताया। इस अवसर परविद्यालय के शिक्षक सिज्जू रिजवी, मीसम,अंकुज, पाकीजा,सहित स्कूल के छात्र छात्राएं अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने