महराजगंज:
आज जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि वे निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पूर्णतः अनुपालन करें और समय पर बूथ लेवल एजेंट (BLA) की नियुक्ति सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने कानून-व्यवस्था को लेकर आश्वस्त किया और कहा कि चुनाव के दौरान निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण बनाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने राजनीतिक दलों से भी इस दिशा में सहयोग की अपेक्षा जताई।
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि वे पारदर्शी चुनावी प्रक्रिया के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।
इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं राजनीतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know