गोरखपुर जिले मे सरकारी एम्बुलैंस मे हुई सुरक्षित डिलेवरी जच्चा बच्चा दोनो स्वास्थ

गोरखपुर की ये घटना है जमुनार गांव के चरगांवा ब्लॉक का जहा पर एक महिला जिनका नाम पूनम उम्र 25 साल जिनको प्रसव पीड़ा बहुत ज्यादा होने के वजह से 102 नंबर पर कॉल किया गया उसके बाद सदर जिला अस्पताल की 102 की गाड़ी UP32FG1209 तत्काल प्रभाव से मरीज के पास पहुच जाती है और मरीज को अपने एम्बुलेन्स मे शिफ़्ट कर लेती है पर कुछ दूर जाने के बाद महिला को डिलेवरी का समय आ जाता है और बच्चे का सर दिखने लगता है तभी एम्बुलेन्स के एमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन स्थिति को समझते हुए एम्बुलेन्स मे नॉर्मल डिलेवरी कराया और जच्चा और बच्चा को दोनों को सरकारी अस्पताल मे एडमिट कराया।। एम्बुलेन्स के emt द्वारा ये बहुत ही शानदार काम किया गया गोरखपुर जिले मे गोरखपुर जिले के RM__दिग्विजय मौर्य जी,गोरखपुर जिले के PM__वेदप्रकाश जी।।गोरखपुर जिले के EME_, शैलेश त्रिपाठी जी शोएब जी और जिले के EMLC टीम से नितीस कुमार द्विवेदी और अलोक त्रिपाठी जी ने इस शानदार कार्य के लिए EMT_रागिनी और पायलट__उमाकांत उपाध्याय
को ढेर सारी बधाइयां दी।।।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने