बलरामपुर- नगर के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली दुर्गा पूजा समितियों एवं रामलीला कमेटियों को आदर्श नगरपालिका परिषद के चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरू' द्वारा सम्मानित किया गया। यह भव्य सम्मान समारोह नगरपालिका भवन स्थित सभागार में आयोजित हुआ,जिसमें नगर के 25 वार्डों में सौ समितियों को 2500 और 11 अंगवस्त्र सहित नगर क्षेत्र में प्रस्तावित विस्तारित ग्राम सभाओं बलरामपुर देहात, धुसाह, कोयलिहा, विशुनापुर, महादेव मिश्र, कलवारी विशुनीपुर, कोइलरा खगईजोत, गोपालपुर एवं जोनर जोरावरपुर की कुल 80 दुर्गा पूजा समितियों को 2500 एंव 11 अंगवस्त्र एवं 4 रामलीला समितियों को 5100 एंव 15 अंगवस्त्र आमंत्रित करके भेंट किया गया।
यह सम्मान सामाजिक सौहार्द, सांस्कृतिक चेतना एवं धार्मिक मर्यादा को बनाए रखते हुए अनुशासित संचालन के लिए प्रदान किया गया। कार्यक्रम में चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने समितियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ते हैं और सांस्कृतिक परंपराओं को सहेजने का कार्य करते हैं।
इस अवसर पर नगर के प्रतिष्ठित नागरिक व गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। समारोह में डीपी सिंह बैस, रूपेश मिश्रा, रामनरेश त्रिपाठी, महंथ बिजलीपुर कृष्ण पाल भारती, प्रधान मुनीर, बलजीत पाण्डेय ओम प्रताप सिंह, संजय शुक्ला, गौरव मिश्र सहित माननीय सभासदगण भी शामिल हुए। सभी ने आयोजकों की पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देने की बात कही।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know