उतरौला बलरामपुर- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला में आज मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत एक जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी शामिल हुए। रैली में बड़ी संख्या में एएनएम, सीएचओ, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा कर्मियों ने भाग लिया और महिलाओं एवं किशोरियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, सुरक्षा तथा सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया।
अवसर पर जनपद स्तरीय अधिकारी डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा तथा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला डॉ. चंद्र प्रकाश सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि मिशन शक्ति 5.0 महिलाओं और किशोरियों के लिए सुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता का संकल्प है। इस प्रकार की जन जागरूकता रैली ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की महिलाओं को अपने अधिकारों और स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के प्रति सजग करती है। रैली के माध्यम से उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों ने लोगों को महिला स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, आत्मरक्षा और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और समाज को महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know