उतरौला बलरामपुर- विकास खण्ड उतरौला अन्तर्गत ग्राम पंचायत बभनी बुर्जुग के पूर्व प्रधान राम गोपाल चौधरी ने खण्ड विकास अधिकारी उतरौला को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बी एल ओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि बी एल ओ पद पर तैनात शिक्षा मित्र साधना चौधरी पत्नी राजेश कुमार निवासी ग्राम बभनी बुर्जुग और वर्तमान प्रधान अमरेश कुमार चौधरी की अनुज बधू है। जो पिछले चुनाव में भी बी एल ओ के पद पर थी किन्तु निष्पक्ष कार्य न करते हुए अपने ज्येष्ठ अमरेश कुमार चौधरी के पक्ष में खुल कर समर्थन किया था, उन बच्चों का नाम वोटर लिस्ट में डाल दिया जो कि 18 वर्ष से कम के थे,और अपने ही परिवार के उन लड़ कियों का नाम मतदाता सूची में शामिल कर लिया गया था। जिनका विवाह पन्द्रह वर्ष पूर्व में ही हो चुका था।और विपक्षी के समर्थकों के घरों में जो बालिग बच्चे थे, उनका नाम राजनैति क प्रतिद्वंदता के कारण छोड़ दिया गया है जिस की शिकायत प्रार्थी ने अधिकारियों से करता रहा, किन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई, फलस्वरूप प्रार्थी राम गोपाल चौधरी का चुनाव पर प्रभावित होने से वह चुनाव हार गए। उन्होंने बताया कि इस बार भी 2025-26 में भी साध ना चौधरी को ही बी एल ओ बनाया गया है जिससे पूरे ग्रामपंचायत के लोग इसका विरोध कर रहे हैं।साधना चौध री को हटाकर किसी दूसरे को बी एल ओ बनाए जाने की मांग कर रहे है। ताकि निष्प क्ष चुनाव हो सके।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know