उतरौला बलरामपुर - शनिवार को अधिवक्ता संघ वरिष्ठ उपाध्यक्ष वैभव चतुर्वेदी के नेतृत्व में एक बैठक अधिवक्ता संघ भवन में सम्पन्न हुई बैठक में अधिवक्ता परिवार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उत्पीड़न करने व अधिवक्ता की तरफ से एफ आई आर दर्ज न होने से अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। बैठक में तहसील में हो रहे व्याप्त भ्रष्टाचार होने के बारे में चर्चा की गई। बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्ण य लिया गया कि अधि वक्ता गण न्यायिक कार्य में सहयोग नहीं करेंगे।बैठक में अधिवक्ताओं को जानकारी देते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष वैभव चतुर्वेदी ने बताया कि अधिवक्ता परिवार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। परन्तु अधिवक्ता के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर मुकदमा न लिखकर पुलिस द्वारा टाल मटोल किया जा रहा है। बैठक में पूर्व महामंत्री इजहारुल हसन ने पुलिस की कार्य शैली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि अगर अधि वक्ता के प्रार्थना पत्र पर तत्काल कार्यवाही नहीं की गई, तो हम अधि वक्तागण आन्दोलन करने के लिए बाध्य हो जायेंगे। मोहम्मद असग र ने तहसील में हो रहे रिपोर्ट सहित अन्य सभी मामलों को लेकर व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर अप नी नाराजगी जाहिर की है। बैठक में सुमित कुमार श्रीवास्तव,मोहित कुमार, नवनीत कुमार, अजीत यादव, राधेश्याम यादव,तुलसीराम, अंकुर कुमारश्रीवास्तव, आशीष कुमार कसौधन, नीरज कुमार, मोहम्मद निजाम अंसारी सहित तमाम अधिवक्ता गण मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know