उतरौला बलरामपुर- सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड, उतरौ ला बलरामपुर में दिनां क 12 सितम्बर से 22 सितम्बर 2025 तक सर्वे सट्टा मेले का आयो जन किया गया,जिसका शुभारम्भ अध्यक्ष सरकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड, उतरौला एवं जिला गन्ना अधिकारी बलरामपुर के द्वारा किया गया है। शुभा रम्भ के समय उपस्थित कृषकों को सम्बोधित करते हुए जिला गन्ना अधिकारी बलरामपुर संजय कुमार, ने इस मेले का भरपूर लाभ उठाकर अपने सर्वे/ सट्टा सम्बन्धी समस्त सुधार /संशोधन यथा गन्ना क्षेत्रफल,कुल जोत भूमि,गन्ना प्रजाति, मोबाइल नम्बर, बैंक अकाउंट, बेसिक कोटा व अन्य का भली भांति अवलोकन कर सुधार करने की अपील की। इस अवसर पर चीनी मिल के फील्ड स्टाफ एवं गन्ना पर्यवेक्षकों के द्वारा किए जा रहे सुधार/ संशोधन के कार्यों का अवलोकन भी किया गया, तथा उन्हें निर्देशित किया गया कि मेले में आने वाले कृषकों का शिकायत/ संशोधन को पंजीकृत करने के पश्चात ही उसी कार्य दिवस में सुधार/ संशोधन को एस०जी० के० पर भी निस्तारित रुप से किया जाए। अध्यक्ष गन्ना समिति तोताराम वर्मा के द्वारा समिति क्षेत्र के सभी ग्रामों में अभियान चलाकर नए सदस्य बनाकर उनका गन्ना आपूर्ति करने की बात कही गई। नरेन्द्र कुमार सिंह,ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक,उतरौ ला के द्वारा कृषकों से अपील किया गया कि सुधार/ संशोधन के इस अन्तिम अवसर पर अपना लाभ उठाएं, एवं वितरत किए गए प्री कैलेंडर को भली-भांति जांच लें, ताकि पेराई सत्र के दौरान किसी भी प्रकार के परेशानियों का सामना न करना पड़े। विशेष सचिव उतरौला,अविनाश सिंह के द्वारा मोबाइल नम्बर, बैंक अकाउंट आदि वगैरा कृषकों से सही करा लेने की अपील की गई, ताकि गन्ना पर्ची मिलने में कोई दिक्कत न हो, एवं समय से ही गन्ना मूल्य भुगतान उनके खाते में भेजा जा सके। इस अवसर पर समिति क्षेत्र के सैकड़ो कृषकों ने अपने-अपने प्री कैलेंडर का अवलो कन कर सुधार/ संशोधन के लिए मेले में सम्पर्क किया। मौके पर समिति के स्टाफ मोहम्मद परवेज, इमरान हाशमी व गन्ना पर्यवेक्षक अतुल कुमार सिंह, अमित कुमार शाह, परमेश्वर कुशवाहा, उपेन्द्र सिंह, अजीत चौधरी, अखिलेश कुमार व समिति तथा परिषद के अन्य कार्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know