तुलसीपुर, बलरामपुर- प्रधानमंत्री सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत संचालित “स्वास्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान” के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर में आयोजित विशेष चिकित्सा शिविर का मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने शिविर में पहुंची महिलाओं से संवाद किया और उन्हें उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक महिलाओं को शिविर का लाभ सुनिश्चित कराया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।
इस अवसर पर अधीक्षक सीएचसी तुलसीपुर डॉ. विकल्प मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, जिला मलेरिया अधिकारी राजेश पाण्डेय, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता विनोद त्रिपाठी सहित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व कर्मी मौजूद रहे।
सीएमओ ने कहा कि “स्वास्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान” महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का सशक्त प्रयास है। उन्होंने कहा कि महिला के स्वस्थ रहने से परिवार और समाज दोनों सशक्त बनते हैं। इसी सोच के तहत शिविरों में महिलाओं की जांच, उपचार और परामर्श प्रदान किए जा रहे हैं।
विशेषज्ञ चिकित्सकों ने शिविर में आई महिलाओं की जांच कर उन्हें आवश्यक दवाएं और परामर्श दिए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से पोषण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण और परिवार कल्याण संबंधी जानकारी भी उपलब्ध कराई गई।
सीएमओ ने अपील की कि इस अभियान को सामूहिक प्रयास से सफल बनाया जाए ताकि बलरामपुर जनपद की हर महिला स्वस्थ रह सके और परिवार व समाज को सशक्त बनाने में योगदान दे सके।

           हिन्दी संवाद न्यूज से
            रिपोर्टर वी. संघर्ष
              बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने