बलरामपुर- सांस्कृतिक व साहित्यिक संस्था स्पिक मैके एवं भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 23 से 26 सितम्बर तक बलरामपुर जिले में सितार वादन की सुरमयी संगीत की बहार बहेगी। युवाओं में शास्त्रीय संगीत के प्रति जागृति पैदा करने के उद्देश्य से जिले में कुल 04 दिनों में 08 शैक्षिक संस्थानों में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार पंडित शुभेन्दु राव का सितार वादन कार्यक्रम आयोजित होगा।
     यह जानकारी स्पिक मैके देवीपाटन व बस्ती मंडल के ग्रुप कोऑर्डिनेटर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने दी। उन्होंने बताया कि युवाओं को शास्त्रीय संगीत एवं सभ्यता से जोड़ने के लिए कृतसंकल्पित अंतरराष्ट्रीय संस्था स्पिक मैके एवं भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा पूरे प्रदेश में एक अनूठी पहल शुरु की गई है। स्पिक मैके उत्तर प्रदेश के प्रदेश नेतृत्व की अगुवाई में इस पहल के अंतर्गत प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में 500 शास्त्रीय संगीत के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसके अंतर्गत सभी विद्यालयों में शास्त्रीय संगीत के विभिन्न विधा के प्रतिष्ठित कलाकार जाकर अपने व्याख्यान व प्रस्तुतिकरण के माध्यम से शास्त्रीय संगीत की महत्ता पर प्रकाश डालेंगे। साथ ही युवाओं को इस मुहिम से जुड़ने के लिए प्रेरित भी करेंगे। लेफ्टिनेंट डॉ चौहान ने बताया कि इसी श्रंखला में प्रथम चरण में बलरामपुर जिले के कुल 08 विद्यालयों में भी सितार वादन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त कलाकार पंडित शुभेन्दु राव जी सितार की सुरमयी छटा बिखेरँगे।  23 सितम्बर को सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल व डी ए वी इंटर कॉलेज ,24 सितम्बर को  कैम्ब्रिज स्कूल तुलसीपुर व स्टार वर्ड्स पब्लिक स्कूल तुलसीपुर, 25 सितम्बर को सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज बलरामपुर व पायनियर पब्लिक स्कूल एन्ड कॉलेज तथा 26 सितम्बर को कृषक राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खरदौरी, श्रीदत्तगंज बलरामपुर व कुबेरमती पाण्डेय मेमोरियल इंटर कॉलेज श्रीदत्तगंज बलरामपुर में यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि अगले चरण में गोण्डा,श्रावस्ती व बहराइच जिले के भी 08 विद्यालयों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाये। लेफ्टिनेंट डॉ चौहान ने बालको के सांस्कृतिक व नैतिक विकास के लिए शैक्षिक संस्थानों से इसमें बढ़-चढ़कर सहयोग की अपील की। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्पिक मैके बलरामपुर के सीनियर वालेंटियर व जॉइंट सेक्रेटरी शिवम चौहान, मोईन खान को इसकी जिम्मेदारी दी है।

        हिन्दी संवाद न्यूज से
         रिपोर्टर वी. संघर्ष
            बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने