बलरामपुर- देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस पर दिनांक 17 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025  तक सेवा पखवाड़ा चलाया जाएगा।
इस वर्ष सेवा पखवाड़ा की थीम स्वास्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान है जो महिलाओं के स्वास्थ्य, परिवार के सशक्तिकरण, समुदाय एवं राष्ट्र के प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका को परिलक्षित करता है।
सेवा पखवाड़ा के दौरान स्वस्थ नारी सशक्त परिवार एवं आयोजित होने वाली विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों के संबंध में बैठक डीएम श्री पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में डीएम ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा , इसकी सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया जाए। 
उन्होंने कहा कि महिलाओं को पोषण से भी जोड़ा जाए एवं संतुलित आहार विशेष जानकारी प्रदान किया जाए ।
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जनपद में विशेष स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। नगर निकायों में 156 घंटे स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन होगा।
डीएम ने कहा कि नगर निकाय में स्वच्छता कार्यक्रम हेतु वार्ड वार रोस्टर बना लिया जाए।
ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। सेवा पखवाड़ा के तहत ग्राम पंचायतों में सफाई मित्र , सुरक्षा शिविर, स्वच्छता हरित उत्सव आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जनमानस की स्वच्छता के प्रति जागरूक एवं सभी की भागीदारी हेतु दिनांक 25 सितंबर को "एक दिन , एक घंटा , एक साथ" के  तहत श्रमदान आयोजित किया जाएगा ।
डीएम ने कहा कि सभी गतिविधियां बेहतर तरीके से आयोजित की जाए उन्होंने सभी गतिविधियों के बेहतर क्रियान्वयन हेतु विकासखंडवार नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने का निर्देश दिया।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला विकास अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी , समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

            हिन्दी संवाद न्यूज से
              रिपोर्टर वी. संघर्ष
                बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने