उतरौला बलरामपुर- विकास खण्ड उतरौला अन्तर्गत उतरौला ग्रामीण में स्थित ग्राम आलिफ जोत में स्वच्छता की हकीकत बयां करती हुई तस्वीर बेहद चिन्ता जनक बन गई है। गांव के बीचों बीच पिछले छह माह से कूड़े कचरे का अम्बार लगा हुआ है। हालत यह है कि चारों तरफ बदबू, गन्दगी और कीचड़ से लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस गम्भीर सम स्या के लेकर कई बार सूचना ग्राम प्रधान और विकास खण्डअधिकारी दोनों को दी गई, लेकिन नतीजा सिर्फ लापरवा ही और अनदेखी ही की जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में एक बार सफाई कराने के लिए महीनों तक चक्कर लगाने और दर्जनों बार सिफारिश करने के बाद भी कोई स्थायी समाधान नहीं होता हुआ नजर नहीं आ रहा है।गांव के ही निवासी मास्टर आसिम, मास्टर अब्दुर्रहमान, अबुल काज़िम,जहीर अहमद सहित कई ग्रामीणो ने बताया कि गन्दगी गांव की स्थायी समस्या बन चुकी है। छोटे-छोटे बच्चे,महिला एं और बुजुर्ग सड़ांध व गन्दगी के बीच अपनी ज़िन्दगी काटने पर मज बूर हैं। भीषण गर्मी में उठती दुर्गंध औरबरसात में फैलता कीचड़ व सड़न बीमारी को न्यौता दे रहा हैं। ग्रामीणों नेयह भी बताया कि कुछ दिन पहले जब इस मसले की शिकायत विकास खण्ड अधिकारी से की गई, तो उन्होंने केवल आश्वासन देकर मामले को टाल दिया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सफाई की ठोस व्यवस्था नहीं की गई, तो गांव मेंकभी भी गम्भीर बीमारी फैल सकती है। साथ हीसाथ उन्होंने जिला प्रशासन और उच्चाधिकारियों से तुरन्त दखल देने की अपील भी की है।

            हिन्दी संवाद न्यूज से
           असगर अली की खबर
            उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने