बलरामपुर- एम एल के पी जी कॉलेज सभागार में मनोविज्ञान विभाग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ 10 सितम्बर को प्रातः 10 बजे होगा। तीन दिनों तक चलने वाले कार्यशाला में प्रतिभागियों को आत्महत्या पर दृष्टिकोण बदलना विषय पर प्रशिक्षण दिया जायेगा।
यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य व कार्यशाला के अध्यक्ष प्रो0 जे पी पाण्डेय ने दी। उन्होंने बताया कि मनोविज्ञान विभाग द्वारा 10 सितम्बर से 12 सितम्बर तक आत्महत्या निरोधक दिवस 2025 के संदर्भ में "आत्महत्या पर दृष्टिकोण बदलना " विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक अंतश्चेतना ए साइकोलॉजिकल केयर ग्वालियर मध्य प्रदेश के मनोचिकित्सक डॉ संजय कुमार सक्सेना द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। तीन दिवसीय कार्यशाला के समन्वयक विभागाध्यक्ष डॉ स्वदेश भट्ट व आयोजन सचिव डॉ कृतिका तिवारी ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यशाला में अलग अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञ प्रतिभागियों को प्रशिक्षित करेंगें।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know