समथरी हत्याकांड: कोतवाल छोटे लाल की मुस्तैदी से नामजद आरोपी अमरीश सिंह गिरफ्तार
पिहानी। थाना पिहानी क्षेत्र के ग्राम समथरी में रविवार शाम हुई युवक की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। घटना के दूसरे दिन सोमवार को पुलिस ने नामजद आरोपी अमरीश सिंह पुत्र महेश पाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
बताते चलें कि रविवार शाम करीब छह बजे बच्चों को गाली देने के विवाद को लेकर हुए झगड़े में अमरीश सिंह ने अपने रिश्तेदार अतुल कुमार पर चाकू से हमला कर दिया था। गंभीर हालत में उसे ट्रामा सेंटर हरदोई ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हरदोई ने देर रात घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से मुलाकात की थी और न्यायोचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था। उसी निर्देश के तहत पुलिस ने छानबीन तेज की और सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल, उप निरीक्षक सूर्यमणि, उप निरीक्षक शुभम पांडे, हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार और कांस्टेबल राजेंद्र यादव शामिल रहे। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गांव में हुई इस वारदात से लोगों में दहशत का माहौल है, हालांकि आरोपी की गिरफ्तारी से परिजनों और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know