जलालपुर, अम्बेडकर नगर। विश्व फिजियोथैरेपी दिवस के अवसर पर तहसील क्षेत्र के कन्नूपुर ग्रामसभा में साईं सेवा संस्थान ट्रस्ट की ओर से मोतियाबिंद जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। यह कैंप ग्राम पंचायत सचिवालय भवन में लगाया गया, जहां नवज्योति नेत्रालय अकबरपुर के चिकित्सकों ने मरीजों की जांच कर उपचार किया।
ट्रस्ट के डायरेक्टर निखिल सिंह ने बताया कि "टारगेट आई साइट अभियान" के अंतर्गत पूरे देश में मोतियाबिंद से पीड़ित लोगों का निःशुल्क इलाज कराया जा रहा है। उन्होंने ग्राम प्रधान मुन्नी देवी तथा प्रधान प्रतिनिधि अशोक यादव के प्रयासों की सराहना करते हुए कन्नूपुर गांव को मोतियाबिंद मुक्त बनाने में उनके योगदान को रेखांकित किया।
इस अवसर पर सुदामा देवी, शीला, राम उजागिर, संपत्ती देवी, द्रौपदी, मुनरा देवी सहित कई मरीजों की आंखों का ऑपरेशन कराया गया। वहीं, राजेंद्र सिंह, राम बहादुर, वीर बहादुर, रामआशीष यादव, हौसला यादव, श्रीराम यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
इस शिविर नवज्योति नेत्रालय के डॉक्टरों द्वारा जांच, उपचार के साथ-साथ दवाइयाँ भी उपलब्ध कराई गईं। इलाज और दवा का पूरा खर्च साईं सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा वहन किया गया। निखिल सिंह ने लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास के मोतियाबिंद रोगियों की जानकारी दें, ताकि क्षेत्र को जल्द से जल्द मोतियाबिंद मुक्त बनाया जा सके।

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know